
ssc
कब होगी SSC जूनियर इंजीनियर पेपर- II परीक्षा ?
एसएससी जूनियर इंजीनियर (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying and Contracts) परीक्षा 26 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन एसएससी जेई पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद एसएससी जेई दस्तावेज़ सत्यापन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पेपर 1 परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड ?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किये हैं। एसएससी जेई टियर- II भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र फरवरी में जारी कर दिए जाएंगे। जब एडमिट कार्ड जारी होंगे तो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपना एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
11 जनवरी, 2023 को नोटिस जारी कर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कहा है कि आयोग ने 26 फरवरी, 2023 को जूनियर इंजीनियर (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying and Contracts) परीक्षा, 2022 का पेपर- II आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मौजूदा परिस्थितियों और कोविड-19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों के अधीन है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की समस्त जानकारी और सूचनाओं के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
Published on:
12 Jan 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
