20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष समिति हरियाणा ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली

स्टाफ आयुष समिति हरियाणा ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत पूर्णत: संविदात्मक आधार पर कार्यक्रम प्रबंधक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Aug 27, 2016

ayush society haryana recruitment 2016

ayush society haryana recruitment 2016

स्टाफ आयुष समिति हरियाणा ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत पूर्णत: संविदात्मक आधार पर कार्यक्रम प्रबंधक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 05 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्त्वपूर्ण तिथि :

आवेदन करने की अंतिम तिथि :05 सितंबर 2016

पदों का विवरण :
पदों का नाम :

कार्यक्रम प्रबंधक – 01 पद
परामर्शदाता (आयुर्वेद) – 01 पद
परामर्शदाता (योग और नेचुरोपैथी) – 01 पद
वित्तीय प्रबंधक – 01 पद
डाटाएंट्रीऑपरेटर – 01 पद

पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :

कार्यक्रम प्रबंधक : संबंधित अनुशासन में एमबीए/एमसीए/स्नातकोत्तर डिग्री.
परामर्शदाता : उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री.
वित्तीय प्रबंधक : सीए/सीएइंटर/आएसीडब्ल्यूए (इंटर) और कंप्यूटर लेखा-प्रणाली का कार्यसाधक ज्ञान या एमबीए (वित्त).
डाटाएंट्रीऑपरेटर : स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (01 वर्षीय) या बीसीए.

अपेक्षित अनुभव :
कार्यक्रम प्रबंधक : 05 वर्ष
परामर्शदाता/डाटाएंट्रीऑपरेटर : 02 वर्ष
वित्तीय प्रबंधक : 03 वर्ष

चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सादे कागज़ पर बायोडाटा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 05 सितंबर 2016 (सायं 05 बजे) तक आयुषनिदेशालय, निकट यूथ होस्टल, सेक्टर-3, पंचकुला कोभेज सकते हैं.

विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ Click करें.

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग