
Territorial Army Training: टेरिटोरियल आर्मी ने हाल ही में 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं। परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लें कि आखिर ये टेरिटोरियल आर्मी क्या है और इसकी ट्रेनिंग कैसी होती है? क्या इसकी ट्रेनिंग आर्मी के जैसे टफ होती है।
ये भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में सेना अधिकारी (गैर विभागीय) के रूप में होगी। इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही जेंडर के सीट आरक्षित हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है (10 जून 2025 को 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए)। इस भर्ती के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। किसी भी कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, इंटवरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा।
टेरिटोरियल आर्मी में प्रवेश मिलने पर सबसे पहले 6 महीने की प्री कमिशन ट्रेनिंग (Pre Commission Training) होती है। इस दौरान कैंडिडेट्स को कैडेट के तौर पर लिया जाता है। इस ट्रेनिंग में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को कमीशन दिया जाता है। वहीं टेरिटोरियल आर्मी में हर साल दो महीने की एनुअल ट्रेनिंग होती है। टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन प्राप्त अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार लंबी अवधि के लिए सैन्य सेवा के लिए बुलाया जाता है। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी भर्ती अधिकारी पद पर होती है, उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाता है।
Published on:
14 May 2025 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
