6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Territorial Army Training: कैसी होती है टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग, जानिए आर्मी से है कितनी अलग

Territorial Army Training: टेरिटोरियल आर्मी ने हाल ही में 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो गई है। जानिए ट्रेनिंग के नियम-

2 min read
Google source verification
Territorial Army Training

Territorial Army Training: टेरिटोरियल आर्मी ने हाल ही में 19 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं। परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लें कि आखिर ये टेरिटोरियल आर्मी क्या है और इसकी ट्रेनिंग कैसी होती है? क्या इसकी ट्रेनिंग आर्मी के जैसे टफ होती है।

भर्ती संबंधित जरूरी डिटेल्स (Territorial Army Vacancy Details) 

ये भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में सेना अधिकारी (गैर विभागीय) के रूप में होगी। इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही जेंडर के सीट आरक्षित हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है (10 जून 2025 को 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए)। इस भर्ती के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। किसी भी कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, इंटवरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें- CBSE Exam Tips: NCERT पर करें फोकस, शिक्षकों को ध्यान से सुनें…जानिए 95% से ज्यादा हासिल करने वाले इन स्टूडेंट्स के सक्सेस मंत्र

कैसी होती है टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग, यहां जानिए कुछ खास बातें  

टेरिटोरियल आर्मी में प्रवेश मिलने पर सबसे पहले 6 महीने की प्री कमिशन ट्रेनिंग (Pre Commission Training) होती है। इस दौरान कैंडिडेट्स को कैडेट के तौर पर लिया जाता है। इस ट्रेनिंग में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को कमीशन दिया जाता है। वहीं टेरिटोरियल आर्मी में हर साल दो महीने की एनुअल ट्रेनिंग होती है। टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन प्राप्त अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार लंबी अवधि के लिए सैन्य सेवा के लिए बुलाया जाता है। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी भर्ती अधिकारी पद पर होती है, उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाता है।