जॉब्स

TNPSC में असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 805 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

TNPSC Assistant Horticultural Officer recruitment 2018 for 805 posts, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के रिक्त 805 पदो

2 min read
May 26, 2018
TNPSC में असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 805 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

TNPSC Assistant Horticultural Officer recruitment 2018 for 805 posts, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के रिक्त 805 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

ये भी पढ़ें

वेस्ट बंगाल स्टेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति ने 79 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर - 805 पद

TNPSC Assistant Horticultural Officer के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार को हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन पास होना चाहिए तथा हॉर्टिकल्चर में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय या डायरेक्टर ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड प्लांटेशन क्रॉप्स या गांधीग्राम रूरल इंस्टीट्यूट से अनुमोदित संस्थानों से बागवानी में दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमा: 18-30 वर्ष

असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

पात्र उम्मीदवार टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2018 तक कर सकते हैं।

TNPSC Assistant Horticultural Officer के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून 2018

बैंक (भारतीय स्टेट बैंक या इंडियन बैंक) के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26 जून 2018

TNPSC Assistant Horticultural Officer recruitment 2018 for 805 posts:

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के रिक्त 805 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) के प्रमुख कार्यः

- राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।

- राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।

- राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।

- शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।

ये भी पढ़ें

24 परगना – स्टाफ नर्स के 190 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Published on:
26 May 2018 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर