11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 परगना – स्टाफ नर्स के 190 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Staff Nurse recruitment 2018, 24 परगना चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) ने स्टाफ नर्स के 190 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 25, 2018

staff nurse

24 परगना - स्टाफ नर्स के 190 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Staff Nurse recruitment 2018, 24 परगना चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) ने स्टाफ नर्स के 190 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 06 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) में रिक्त पदाें का विवरणः

स्टाफ नर्स: 190 पद

वेतनमानः 17,220/-

चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) में Staff Nurse के रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम। कैंडिडेट को लोकल लैंग्वेज में प्रवीण होनी चाहिए।

आयु सीमा:

64 साल

आवेदन शुल्कः 100/- रूपए

चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) में Staff Nurse के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 06 जून 2018 तक या उससे पहले सी.एम.ओ.एच, बनमलीपुर, बरासत, नार्थ 24 परगना, पिन -700124 के पते पर भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 जून 2018

Staff Nurse recruitment notification 2018:

24 परगना चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ ( CMOH ) ने स्टाफ नर्स के 190 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

उत्तर 24 परगना का परिचयः

उत्तर 24 परगना या 24 पीजीएस (एन) पूर्वी भारत के दक्षिणी पश्चिम बंगाल में एक जिला है। उत्तर 24 परगना उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में 22º11'6 "उत्तर से 23º15'2" उत्तर तक और देशांतर से 88º20 'पूर्व से 89º5' पूर्व तक फैली हुई है। यह उत्तर में नादिया, उत्तर और पूर्व में बांग्लादेश (खुल्ना डिवीजन), दक्षिण में 24 24 परगना और कोलकाता और पश्चिम में कोलकाता, हावड़ा और हुगली तक है। बरासत उत्तरी 24 परगना का जिला मुख्यालय है। 24 24 परगना पश्चिम बंगाल का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है और (2014 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के विभाजन के बाद) पूरे भारत में सबसे अधिक आबादी वाला जिला है। [ यह क्षेत्र के राज्य में दसवां सबसे बड़ा जिला भी है।