13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TSPSC में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती, करें आवेदन

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 18, 2017

tspsc

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2017 तक आॅनलार्इन आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां राज्य के एग्रीकल्चर एंड को-ऑपरेशन डिपार्टमेंट (सबोर्डिनेट सर्विस) में की जाएंगी।

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) में रिक्त पदों का विवरणः

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (ग्रेड-2), कुल पद : 851
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री हो। या
- कॉमर्शियल एग्रीकल्चर एंड बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी डिग्री हो। या
- एग्रीकल्चर पॉलिटेक्निक/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

आयु सीमा (1 जुलाई 2017 को) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष।

वेतनमान : 22,460 रुपये से 66,330 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

शुल्कः
- आवेदन शुल्क 200 रुपये और परीक्षा शुल्क 80 रुपये।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
- तेलंगाना के मूल निवासियों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।

आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ दिए गए ‘CANDIDATE SERVICES’ सेक्शन में जाएं।
- इस सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘ Direct Recruitment’ लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘Current Notifications’ सेक्शन में जाएं।
- इसके तहत दिए गए ‘
NOTIFICATION NO. 51/2017, AGRICULTURE EXTENSION OFFICER GRADE-II... (SUBORDINATE SERVICE)’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही पद संबंधित योग्यता जांच लें।
- इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां आपको मध्य में ‘One - Time Registration’ का बॉक्स नजर आएगा।
- इस बॉक्स में दिए गए ‘NEW’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 अक्टूबर 2017
लिखित परीक्षा का आयोजन : 22 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 040-23542185 या 040-23542187
ई-मेल : helpdesk@tspsc.gov.in

TSPSC notification 2017:

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।