
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2017 तक आॅनलार्इन आवेदन कर सकते हैं। ये नियुक्तियां राज्य के एग्रीकल्चर एंड को-ऑपरेशन डिपार्टमेंट (सबोर्डिनेट सर्विस) में की जाएंगी।
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) में रिक्त पदों का विवरणः
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (ग्रेड-2), कुल पद : 851
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री हो। या
- कॉमर्शियल एग्रीकल्चर एंड बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी डिग्री हो। या
- एग्रीकल्चर पॉलिटेक्निक/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
आयु सीमा (1 जुलाई 2017 को) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष।
वेतनमान : 22,460 रुपये से 66,330 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
शुल्कः
- आवेदन शुल्क 200 रुपये और परीक्षा शुल्क 80 रुपये।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
- तेलंगाना के मूल निवासियों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।
आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ दिए गए ‘CANDIDATE SERVICES’ सेक्शन में जाएं।
- इस सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘ Direct Recruitment’ लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘Current Notifications’ सेक्शन में जाएं।
- इसके तहत दिए गए ‘
NOTIFICATION NO. 51/2017, AGRICULTURE EXTENSION OFFICER GRADE-II... (SUBORDINATE SERVICE)’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही पद संबंधित योग्यता जांच लें।
- इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां आपको मध्य में ‘One - Time Registration’ का बॉक्स नजर आएगा।
- इस बॉक्स में दिए गए ‘NEW’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 अक्टूबर 2017
लिखित परीक्षा का आयोजन : 22 नवंबर 2017
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 040-23542185 या 040-23542187
ई-मेल : helpdesk@tspsc.gov.in
TSPSC notification 2017:
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 851 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
18 Oct 2017 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
