16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन में लैंग्वेज पंडित के 1011 पदों भर्ती, करें आवेदन

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ( TSPSC ) ने लैंग्वेज पंडित के 1011 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 28, 2017

tspsc

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ( TSPSC ) ने लैंग्वेज पंडित के 1011 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैंं। इन पदों को तेलुगु, हिंदी, मराठी और उर्दू भाषाओं के लिए नियुक्त किया जाएगा। ये नियुक्तियां राज्य के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में की जाएंगी।

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ( TSPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः

लैंग्वेज पंडित - ऑल मीडिया, कुल पद : 985
(इन भाषाओं के लिए होंगी नियुक्तियां)

1. तेलुगु
योग्यताः
- स्नातक डिग्री हो और इस स्तर पर तेलुगु एक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या तेलुगु साहित्य में स्नातक डिग्री हो।
- इसके बाद बीएड किया हो और इस स्तर पर तेलुगु एक मेथडोलॉजी विषय के रूप में पढ़ा हो।
- इसके अलावा तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएसटीईटी) का सेकेंड पेपर पास किया हो।


2. हिंदी
योग्यताः
- स्नातक डिग्री हो और इस स्तर पर हिंदी एक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या हिंदी साहित्य में स्नातक डिग्री हो।
- इसके बाद बीएड किया हो और इस स्तर पर हिंदी एक मेथडोलॉजी विषय के रूप में पढ़ा हो।
- इसके अलावा तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएसटीईटी) का सेकेंड पेपर पास किया हो।


3. मराठी
योग्यता:
- स्नातक डिग्री हो और इस स्तर पर मराठी एक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या मराठी साहित्य में स्नातक डिग्री हो।
- इसके बाद बीएड किया हो और इस स्तर पर मराठी एक मेथडोलॉजी विषय के रूप में पढ़ा हो।
- इसके अलावा तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएसटीईटी) का सेकेंड पेपर पास किया हो।

लैंग्वेज पंडित - उर्दू मीडियम, कुल पद : 26
योग्यता:
- स्नातक डिग्री हो और इस स्तर पर उर्दू एक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या उर्दू साहित्य में स्नातक डिग्री हो।
- इसके बाद बीएड किया हो और इस स्तर पर उर्दू एक मेथडोलॉजी विषय के रूप में पढ़ा हो।
- इसके अलावा तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएसटीईटी) का सेकेंड पेपर पास किया हो।

आयु सीमा (सभी के लिए) :
- 1 जुलाई 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में तेलंगाना के एससी, एसटी और बीसी आवेदकों को पांच वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन/ परीक्षा शुल्क:
- 200 रुपये आवेदन शुल्क और 80 रुपये परीक्षा शुल्क के अदा करने होंगे।
- शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
- तेलंगाना के मूल निवासियों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।

महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 नवंबर 2017
लिखित परीक्षा का आयोजन होगा : फरवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में।

अधिक जानकारी यहां:
फोन : 040-23542185 या 040-24655555
ई-मेल : helpdesk@tspsc.gov.in

तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ( TSPSC ) ने लैंग्वेज पंडित के 1011 रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।