18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TSPSC Recruitment, तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के 65 ​रिक्त पदों पर भर्ती

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के 65 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं

2 min read
Google source verification
TSPSC Telangana Tutor Clinical or Tutor non Clinical recruitment

तेलंगाना लोक सेवा आयोग ने ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के 65 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।


पदों का विवरण:
कुल पद: 65
ट्यूटर क्लीनिकल: 33
ट्यूटर नॉन क्लीनिकल:32


ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल का वेतनमान- 15,600-39,100/- रुपये (UGC)

ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के लिए शैक्षणिक योग्यताः
ट्यूटर क्लीनिकल पद के लिए आवेदनकर्ता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया,क्लिनिकल विभागों के लिए एमबीबीएस के नियमानुसार तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद के साथ स्थायी आधार पर एमबीबीएस योग्यता में पंजीकृत होना चाहिए।

ट्यूटर नॉन क्लीनिकल के पद के लिए आवेदनकर्ता का तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद में एमबीबीएस योग्यता में पंजीकरण होना आवयश्यक है। साथ ही देश के किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से जैव / रसायन विज्ञान (मेडिकल), एनाटॉमी (मेडिकल),फिजियोलॉजी (मेडिकल), फार्माकोलॉजी (मेडिकल) या
माइक्रो-बायोलॉजी (मेडिकल)में एमएससी उत्तीर्ण होना चाहिए।

ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के पद हेतु आयु सीमा:18 से 44 वर्ष

ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के लिए आवेदन शुल्कः 200/- रूपए


ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 15 सितम्बर तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

TSPSC ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल पद हेतु तेलंगाना लोक सेवा आयोग चयन प्रक्रियाः

ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

- लिखित परीक्षा में 2 चरणों में आयोजित की जाएगी।
- जनरल नाॅलेज आैर मेडिकल सांईस औ जनरल मेडिसिन का एक-एक पेपर होगा।

- प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे।
- प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा।
- प्रत्येक पेपर 150 मिनट का होगा।
- इंटरव्यू में 50 अंक का होगा।

तेलंगाना ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 अगस्त 2017
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितम्बर 2017

तेलंगाना ट्यूटर क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल के रिक्त पदों की अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।