19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में स्कूल असिस्टेंट और लैंग्वेज पंडित के रिक्त 2982 पदों पर भर्ती, करें अावेदन

TSPSC TGT Recruitment 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC),हैदराबाद ने स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल असिस्टेंट और लैंग्वेज पंडित के रिक्त 2982

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 25, 2017

tspsc TGT

TSPSC TGT Recruitment 2017, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC),हैदराबाद ने स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल असिस्टेंट और लैंग्वेज पंडित के रिक्त 2982 पदों पर भर्ती के लिए पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में रिक्त पदों का विवरणः

कुल पद - 2982
स्कूल असिस्टेंट - सभी मीडिया (उर्दू मीडियम को छोड़कर) - 1745 पद
स्कूल असिस्टेंट(उर्दू मीडियम)- 196 पद
लैंग्वेज पंडित - सभी मीडिया (उर्दू मीडियम को छोड़कर) - 985 पद
लैंग्वेज पंडित - (उर्दू मीडियम)- 26 पद


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में रिक्त पदों पर पात्रता मानदंडः
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
स्कूल असिस्टेंट (मैथ / फिजिक्स / बायो लोजिकल साइंस / सोशल स्टडीज / अंग्रेजी / तेलुगू / उर्दू / कन्नड़ / तमिल) - अभ्यर्थियों को सम्बंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में आयु सीमा: 18 से 44 साल


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन टीएसपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा (80%) और टीईटी (20%) में प्राप्त संयुक्त अंकों के आधार पर होगी।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in के माध्यम से 30 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) का अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: 52/2017 and 54/2017


तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) में रिक्त पदों के संबध में महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि - 30 अक्टूबर 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2017
ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा की तिथि- फरवरी 2018 का दूसरा सप्ताह।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC),हैदराबाद, स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल असिस्टेंट और लैंग्वेज पंडित के रिक्त 2982 पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां विस्तृत अधिसूचना क्लिक करेंः-

अधिसूचना-1

अधिसूचना-2


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग