
UCO Bank Recruitment 2025: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यूको बैंक ने 250 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज से यानी कि 16 जनवरी 2025 से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है ucobank.com
इस भर्ती के लिए 16 जनवरी से 5 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती के समय कैंडिडेट्स के पास वैलिड सर्टिफिकेट होने चाहिए।
वहीं आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। प्रश्न पत्र में रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा और डेटा विश्लेषण और व्याख्या से संबंधित सवाल आएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक चौथाई या 0.25 अंक दंड के रूप में काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- क्या शादीशुदा महिलाएं बन सकती हैं Air Hostess, जानिए
वहीं आवेदन शुल्क के रूप में कैंडिडेट्स को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कैंडिडेट्स को 175 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा। ध्यान रहे एक बार भुगतान किया गया शुल्क रिफंडेबल नहीं होगा।
Published on:
16 Jan 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
