11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) ने जारी किये पटवारी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) ने पटवारी परीक्षा के लिए आज, 2 फरवरी, 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 8 जनवरी 2023 को होने वाली पटवारी परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है था अब 12 फरवरी, 2023 को परीक्षा आयोजित की जा रही है।

2 min read
Google source verification
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) ने जारी किये  पटवारी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UKPSC issued Patwari exam admit card

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission)ने आज 2 फरवरी 2023 को पटवारी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। UKPSC पटवारी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से अपना प्रवेश टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लग सकता है कि 8 जनवरी 2023 को होने वाली यूकेपीएससी पटवारी परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है। अब, यूकेपीएससी पटवारी परीक्षा उनके 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। यूकेपीएससी का लक्ष्य इस भर्ती प्रयास के माध्यम से कुल 531 पटवारी रिक्तियों को भरना है। उत्तराखंड में उनके 13 जिलों में 458 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 1,14,071 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है वे जल्दी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवे और साथ ही आयोग की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

अपना प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें ?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर क्लिक करें।
उम्मीदवार होम पेज पर, पटवारी भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार को अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के विकल्प के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
उम्मीदवार यहां लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
इस बिंदु पर, उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा।
इसके बाद, उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लें।

उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा -
सबसे पहले लिखित परीक्षा इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापन परीक्षा (पीईटी और पीएमटी) दस्तावेज़ सत्यापन चिकित्सा परीक्षा से गुजरने के बाद अंतिम चयन होगा। उत्तराखंड में उनके 13 जिलों में 458 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 1,14,071 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है वे जल्दी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवे और साथ ही आयोग की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दिया बेरोजगार युवाओं को झटका, 12 भर्ती परीक्षाएं की रद्द