10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती रैली 28 मई से, 7 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

Army recruitment rally

less than 1 minute read
Google source verification
Army Recruitment Rally

जोधपुर में शुरू हुई दस जिलों की आर्मी भर्ती रैली, 34 हजार से Army Recruitment Rally

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत स्थित जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में 28 मई से 12 जून तक सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है और इसके लिए सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पुरी कर ली है। जिलाधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के बड़ौत कस्बे में 28 मई से 12 जून तक होने वाली सेना भर्ती में सात जिलों के लगभग 78000 अभ्यार्थी शामिल होंगे। इस भर्ती को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इस भर्ती में बागपत के अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती को शांतिपूर्ण ,सकुशल संपन्न कराए जाने और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल के 10 टैंकर एवं 23 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था मय वाहन चालक, सफाई कर्मी तथा पर्यवेक्षक अधिकारी सहित अन्य जिलों से व्यवस्था की है। जिससे कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस संबंध हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ,आर्मी कर्नल कुलदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह,एसडीएम गुलशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद कुशवाहा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।