
UPPSC PCS 2018 Cut Off Marks: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 में चयनित उम्मीदवारों के कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यह कटऑफ मार्क्स पद एवं श्रेणीवार चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपने कट ऑफ़ मार्क्स देखने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यूपीपीएससी पीसीएस-2018 का फाइनल रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को जारी किया गया था। इस भर्ती के जरिए विभिन्न श्रेणी के कुल 988 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यूपीपीएससी पीसीएस-2018 परीक्षा कुल 1600 अंकों के लिए आयोजित की गई थी। पूर्व में यह पीसीएस परीक्षा 1700 अंकों के लिए आयोजित होती थी। लेकिन पीसीएस-2018 से साक्षात्कार 200 की बजाय 100 नंबर का होने के कारण पूर्णांक घटकर 1600 अंकों का रह गया है। कुल 1600 अंकों की यूपी पीसीएस परीक्षा 2018 में 1014 नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स ने टॉप किया था। कटऑफ अंक 25 जनवरी 2021 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपने कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर कर सकते हैं।
दसवीं पास के लिए 374 पदों पर निकली सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा
[typography_font:14pt;" >Read More: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फटाफट करें अप्लाई
UPPSC PCS 2018
पीसीएस 2018 का नोटिफिकेशन वर्ष 2018 में जारी किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित हुई थी तथा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 30 मार्च 2019 को घोषित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक आयोजित हुई। इसके बाद मुख्य परीक्षा के नतीजे 23 जून 2020 को घोषित किये गए। कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन के तहत इसका इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त 2020 तक हुआ। इसका फाइनल रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को जारी किया गया था।
Published on:
20 Jan 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
