
Staff Nurse to start interviews
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 13 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
विज्ञापन सं - ए-1/ई-1/2017
रिक्तियों का विवरण :
स्टाफ नर्स (पुरूष) - 448
स्टाफ नर्स (महिला) - 3390
योग्यता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता -स्टाफ नर्स (महिला) पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार (1) विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. (2) जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो या उ.प्र. नर्स एवं मिडवाइफ परिषद से पंजीकृत नर्सिंग में बी.एससी डिग्री हो. योग्यता मानदंड के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा : 21-40 वर्ष की आयु
चयन प्रक्रिया:
चयन एक सौ अंक का होगा. उम्मीदवारों की मेरिट सूची निम्न प्रकार में तैयार की जाएगी - (1) पचासी अंकों की लिखित परीक्षा होगी. (2) एक व्यक्ति जो कि अनुबंध के आधार पर मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेस विभाग, उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं, को अधिकतम पंद्रह अंक निम्न प्रकार से प्रदान किए जाएंगे -
(1) अनुबंध के आधार पर सेवा के प्रथम वर्ष पूर्ण करने पर तीन अंक.
(2)अनुबंध के आधार पर सेवा के अगले एवं प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर तीन अंक. इस संदर्भ में केवल प्रमाण पत्र नियुक्ति अधिकार द्वारा जारी किया ही मान्य होगा. इस विज्ञापन के परिष्ठ-6 में उपलब्ध प्रारूप उपलब्ध है.
(3) खंड (a) में प्राप्त अंक को जहाँ लागू हो वहां खंड (b) में प्राप्त अंकों के साथ जोड़ दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर 13 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की प्रारंभ्कि तिथि 12 जनवरी
आवेदन की अंतिम तिथि -13 फरवरी 2017
विस्तृत अधिसूचनाClick करें.
Published on:
13 Jan 2017 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
