18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीएससी भर्ती 2017, संघ लोक सेवा आयोग ने इकोनॉमिक्स ऑफिसर सहित विभिन्न 40 रिक्त पदों भर्ती निकाली, करें अावेदन

यूपीएससी भर्ती 2017, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न 40 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 03, 2017

UPSC recruitment 2017

यूपीएससी भर्ती 2017, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न 40 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी भर्ती 2017 में रिक्त पदों को विवरणः

इकोनॉमिक्स ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स/ अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनॉमेट्रिक्स में पीजी डिग्री प्राप्त हो। या
- मैथमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स/कॉमर्स में पीजी डिग्री हो। साथ ही इकोनॉमिक्स विषय के तौर पर पढ़ी हो। या
- एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
- साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुव हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।

जूनियर इंटरप्रेटर (चाइनीज), पद : 01
जूनियर इंटरप्रेटर (जापानी), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता (उपरोक्त दोनों पद)
- चाइनीज या जापानी भाषा में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही स्नातक स्तर पर इंग्लिश भाषा अनिवार्य/ऐच्छिक विषय के तौर पर पढ़ी हो। या
- चाइनीज या जापानी भाषा में बैचलर डिग्री हो। साथ ही इंग्लिश अनिवार्य/ऐच्छिक विषय रही हो।
- चाइनीज/जापानी भाषा से हिन्दी/अंग्रेजी या हिन्दी/अंग्रेजी से चाइनीज/जापानी में अनुवाद/भाषान्तरण करने का दो साल का अनुभव हो। या
- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो, जिसमें इंग्लिश भाषा अनिवार्य/ऐच्छिक विषय रही हो। चाइनीज/जापानी भाषा में डिप्लोमा किया हो, जो इंटरप्रेटरशिप स्टैंडर्ड के समकक्ष हो। साथ ही चाइनीज/जापानी भाषा से हिन्दी/अंग्रेजी या हिन्दी/अंग्रेजी से चाइनीज/जापानी में अनुवाद/भाषान्तरण करने का तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : चाइनीज भाषा के लिए 40 वर्ष।
- जापानी भाषा के लिए 35 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।

स्पेशलिस्ट ग्रेड-ककक , (माइक्रोबायोलॉजी), पद : 27 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री (डीएम/एमएस/) प्राप्त की हो।
- पीजी डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये।

इकोनॉमिक्स ऑफिसर, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की हो।
- पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।
वांछनीय : ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इकोनॉमिक्स रिसर्च का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।


UPSC Bharti 2017 चयन प्रक्रिया:
- प्राप्त आवेदनों में दर्ज शैक्षणिक योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।


UPSC Recruitment 2017 में आवेदन शुल्कः
- 25 रुपये। शुल्क का भुगतान कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा या एसबीआई नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
- इसके अलावा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं।
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।


upsconline आवेदन प्रक्रियाः
- संबंधित पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर लॉगइन करें।
- यहां ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) फॉर वेरियस रिक्रूटमेंट पोस्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें।
- यहां होमपेज पर दिए गए ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ टैब पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
- अब आपको ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन’ वेबपेज पर नीचे की ओर ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर : 16/2017 ’ सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए आवेदित पद के सामने मौजूद ‘अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप यूजर लॉगइन में जाएं। इसमें रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कोड दर्ज करें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- इसके अलावा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें। याद रखें सभी दस्तावेजों को एक ही पीडीएफ में स्कैन करें और इसका साइज दो एमबी से ज्यादा न हो।
- इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचकर अंत में सब्मिट कर दें।
- इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
- इंटरव्यू के दिन आवेदन का प्रिंटआउट और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अवश्य लेकर जाएं।


संघ लोक सेवा आयोग में रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 14 सितंबर 2017


union public service commission bharti 2017 की अधिक जानकारी यहां करेंः
फोन : 011-23385271/ 23381125
वेबसाइट : www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in

संघ लोक सेवा आयोग नोटिफिकेशन ( UPSC Notification 2017):

यूपीएससी भर्ती 2017, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न 40 रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।