
UPSC Assistant Commandent Recruitment 2018
UPSC CAPF AC Recruitment 2018 : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले पंजीकरण करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल) में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन देशभर में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जरुरी पात्रता सहित जानकारी को पढ़कर आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से दक्ष होना जरुरी है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए रखा गया है। अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से या ई-चालान के माध्यम से ही किया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पदों का विवरण (कुल पद -398)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) - 60
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) - 179
केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (CISF )-84
इंडो-तिब्बत पुलिस फाॅर्स (ITBP) 46
सशस्त्र सीमा बल (SSB) -29
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए। आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
शारीरिक दक्षता परीक्षण
पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर और 800 मीटर की दौड़ होगी। पुरुषों के लिए लॉन्ग जम्प और महिला अभ्यर्थी के लिए शॉट पुट थ्रो भी होगा।
How To Apply For UPSC Assistant Commandent Recruitment 2018
आवेदक को सबसे पहले अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज स्कैन कर लेने चाहिए। इसके बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन लिंक ओपन करना होगा। नई टैब में Name of examination में CENTRAL ARMED POLICE FORCES (ACs) EXAMINATION, 2018 लिखा हुआ दिखाई देगा जहां क्लिक करना होगा। क्लिक करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी को लॉगिन करना होगा और उसके बाद आवेदन पत्र भरकर शुल्क जमा करना होगा। आवेदन पूर्ण भरकर सबमिट करने के साथ ही अभ्यर्थी उसका प्रिंट जरूर लेवें।
Published on:
15 Jan 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
