scriptUPSC EPFO Exam 2021 Postponed: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तिथियां | UPSC EPFO exam 2021 postponed | Patrika News

UPSC EPFO Exam 2021 Postponed: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होंगी नई तिथियां

Published: Apr 19, 2021 09:56:55 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

UPSC EPFO exam 2021 postponed: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। UPSC EPFO भर्ती परीक्षा रविवार 9 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। आयोग जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगा।

UPSC EPFO exam 2021 postponed: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। UPSC EPFO भर्ती परीक्षा रविवार 9 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। आयोग जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगा। आज आयोजित हुई एक विशेष बैठक में वर्तमान कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के बाद, यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

इसलिए 9 मई, 2021 को प्रस्तावित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईओ/एओ) भर्ती परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 (20-23 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित); सिविल सेवा परीक्षा, 2020 (26 अप्रैल-18 जून, 2021 तक निर्धारित) के व्यक्तिगत परीक्षण (साक्षात्कार) और भर्ती परीक्षाओं को भी अग्रिम सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

पीजीडीएमओ के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

साक्षात्कारों और भर्ती परीक्षा, जहां अभ्यर्थियों और परामर्शकों को देश से सभी हिस्सों से यात्रा करके आना पड़ता है, की तारीखों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। इनके लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षाओं, भर्तियों और साक्षात्कारों के संबंध में आयोग का कोई अन्य फैसला तत्परता से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्थगित परीक्षाओं/ साक्षात्कारों के लिए जब भी तारीखों पर फैसला होता है, तो सुनिश्चित किया जाएगा कि कम से कम 15 दिन पहले इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दे दी जाए।

यह भी पढ़ें

अप्रेंटिस के पदों पर 10वीं और ITI पास करें अप्लाई, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

आयोग ने तेजी से बदलती परिस्थितियों, स्वास्थ्य संबंधी विचारों, सामाजिक सुरक्षा मानदंडों सहित लॉकडाउन प्रतिबंधों और महामारी के कारण बढ़ रही स्थिति पर विचार किया। आयोग ने फैसला किया है कि वर्तमान के लिए परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करना संभव नहीं होगा। इस बीच, भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2020 (20-23 अप्रैल, 2021 से निर्धारित) का व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार); सिविल सेवा परीक्षा, 2020 (26 अप्रैल, 2021 से 18 जून, 2021 तक) और भर्ती टेस्ट भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो