UPSESSB TGT PGT 2021: यूपी में 15000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
UPSESSB TGT PGT 2021:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती की आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

UPSESSB TGT PGT 2021: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यूपी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए12603 और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 2595 के कुल 15198 पदों की भर्ती निकाली गई थी जिसका नोटिफिकेशन 15 मार्च को जारी किया था और इसके आवेदन करने की अंतिम तीथि 11 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन यूपीएसईएसएसबी बोर्ड ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी करते हुए इसकी डेट बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दी है। अब जो उम्मीदवार आवेदन नही कर पाए थे वो अपना आवेदन कर 21 अप्रैल तक कर सकते है।
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को इसका निर्धारित आवेदन शुल्क 23 अप्रैल तक करना देना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करने वाले 25 अप्रैल 2021 तक सबमिट कर सकते हैं। इससे पहले ये तिथियां, क्रमश: 11, 13 और 15 अप्रैल 2021 थीं।
योग्यता
यूपी टीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार पदों की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिसने सम्बन्धित विषय में स्नातक के साथ-साथ बीएड उत्तीर्ण किया हो। साथ ही, उनकी आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम न हो। इसी प्रकार, यूपी पीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए आप जारी की गई अधिसूचना देखें।
यूपी टीजीटी/पीजीटी भर्ती 2021 आवेदन शुल्क
आवेदन के समय उम्मीदवारों को शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अधिसूचना के मुताबिक जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी उम्मीदवारों को लिए 450 रुपये और एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi