
UPTET 2020 Exam Postponed
UPTET 2021 : देश में तेजी से फैल रही इस कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने अपने यहां कि CBSE और CISCE बोर्ड परीक्षा सहित देश भर में कई परीक्षाओं को स्थगित और रद्द कर दिया है इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है जिसमें ICAI CA Exam 2021, JEE Mains अप्रैल और मई 2121 सत्र और NEET-PG परीक्षा 2021 शामिल हैं। अब इसी के बीच यूपी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से यूपीटीईटी 2020 की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। परीक्षा की नई तिथि और कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
आज ही जारी होना था विज्ञापन
यूपी टीईटी की परीक्षा के लिए इसका नोटिफिकेशन आज 11 मई 2021 को जारी किया जाना था। और इसके आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते पर्कोप को देखते हुए परीक्षा के कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया गया। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी।
20 लाख छात्र हो सकते हैं परीक्षा में शमिल
बता दें कि साल 2020 से लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के कारण पिछले साल भी टीईटी की परीक्षा नही हो पाई थी। इसके पहले टीईटी-2019 में 16 लाख और 2018 में 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीईटी-2020 में 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे और परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो पालियों में होने के लिए तय थी।
Published on:
11 May 2021 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
