19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉन्स्टेबल ड्राइवर, इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज और एक्साइज गार्ड के 164 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

यूटी एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ दमन एंड दीव ने असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर, पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज

3 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 28, 2017

UT Administration of Daman Diu

यूटी एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ दमन एंड दीव ने असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर, पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज और एक्साइज गार्ड के 164 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूटी एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ दमन एंड दीव में रिक्त पदों का विवरणः

असिस्टेंट सब-इंसपेक्टर, पद : 02
योग्यताः
- मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। या
- वायरलैस मेकेनिक कम ऑपरेटर में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।


पुलिस कॉन्स्टेबल, पद : 72
योग्यता : 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।
ये हो शारीरिक मानदंड
- कद : 168 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : सामान्य 81 से 85 सेंटीमीटर।
शारीरिक दक्षता
- दौड़ (पुरुष) : 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
- दौड़ (महिला) : 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
- हाई जंप : पुरुषों के लिए 1.07 मीटर। जबकि महिलाओं के लिए 0.90 मीटर।
- लॉन्ग जंप : पुरुषों के लिए 3.68 मीटर। जबकि महिलाओं के लिए 3.00 मीटर।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।


कॉन्स्टेबल ड्राइवर, पद : 06
योग्यताः
- एसएससी परीक्षा पास की हो।
- भारी/ हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।
- भारी/ हल्के वाहन चलाने में दो वर्ष का अनुभव हो।
ये हो शारीरिक मानदंड
- कद : 160 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : सामान्य 81 से 85 सेंटीमीटर।
शारीरिक दक्षताः
- दौड़ (पुरुष) : 400 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
- दौड़ (महिला) : 400 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।


पुलिस कॉन्स्टेबल (आरटीओ/ रेडियो मेकेनिक), पद : 17
योग्यताः
- साइंस विषयों से एचएससी परीक्षा पास की हो। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।
- वायरलैस ऑपरेटिंग/ इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्यूनिकेशन में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
ये हो शारीरिक मानदंड
- कद : 168 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : सामान्य 81 से 85 सेंटीमीटर।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा (उपर्युक्त चार पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज, पद : 09
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री हो।
ये हो शारीरिक मानदंड
- कद : 163 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : सामान्य 79 सेंटीमीटर। फुलाने पर 84 सेंटीमीटर।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।

एक्साइज गार्ड, पद : 58
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।
ये हो शारीरिक मानदंड
- कद : 163 सेंटीमीटर। महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर।
- सीना (केवल पुरुष) : सामान्य 79 सेंटीमीटर। फुलाने पर 84 सेंटीमीटर।
शारीरिक दक्षताः
- दौड़ (पुरुष) : 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
- दौड़ (महिला) : 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
- हाई जंप : पुरुषों के लिए 1.10 मीटर। जबकि महिलाओं के लिए 00.90 मीटर।
- लॉन्ग जंप : पुरुषों के लिए 3.75 मीटर। जबकि महिलाओं के लिए 3.00 मीटर।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।


चयन प्रक्रियाः
- शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
- पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसमें कुल 80 सवाल शामिल होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। फिर यहां होमपेज पर दाईं तरफ Online Job Application लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 07 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0260- 2230023

यूटी एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ दमन एंड दीव में 164 रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग