11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग में निकली गार्ड के हजारों पदों वाली सीधी भर्ती, यहां करें आवेदन

वन विभाग में सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 24, 2018

Forest Guard Recruitment 2018

वन विभाग में निकली गार्ड के हजारों पदों वाली सीधी भर्ती, यहां करें आवेदन

सरकारी जॉब की आस लगाए बैठे कम पढ़े लिखे युवओं के लिए एकबार फिर से सुनहरा अवसर आया है। यह सरकारी नौकरी यानी सीधी भर्ती वन विभाग में निकली है जिसके लिए कम पढ़े लिखे युवा आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए निकाली गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


1218 पदों की सीधी भर्ती
उत्तराखंड वन विभाग में वन रक्षकों यानी Forest Guard Recruitment 2018 के तहत 1218 पदों की सीधी भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने इन पदों की भर्ती के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। अब किसी भी विषय में इंटरमीडिएट पास युवक आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच में हैं। आपको बता दें कि इससे पहले निकली विज्ञप्ति में वन रक्षक पद के लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान व कृषि विषय से इंटरमीडिएट व आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई थी, लेकिन इसकी संशोधन विज्ञप्ति में उम्र सीमा बढ़ाने के साथ ही शैक्षणिक स्तर पर भी कम किया है। इसके अलावा अब आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 कर दी है।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म

ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन रक्षकों के इन पदों की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार अब अधिक से अधिक युवाओं को इस भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस भर्ती का आवेदन पत्र आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


नहीं करना पड़ेगा दोबारा आवेदन
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आयोग की ओर पूर्व में 30 अगस्त 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 31 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। लेकिन अब संशोधित विज्ञप्ति के बाद वन विभाग ने 30 अगस्त 2017 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यह संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के बाद आयोग द्वारा दोबारा से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए पहले आवेदन कर चुके आवेदकों को दोबारा से आवेदन नहीं करना पड़ेगा।


लिखित परीक्षा से पहले शारीरिक टेस्ट
आपको बता दें कि उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पहले शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसमें उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।


ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए के लिए आपको आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करना है। आवेदन पत्र पर आपको नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि भरने हैं और इसके बाद शैक्षिक अर्हता, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जिले का चयन, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण संख्या आदि जानकारी भरने के बाद आॅनलाइन ही परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी करके उसके प्रिंट आउट लेना है।