
इंडियन आर्मी दे रही मौका! यह कोर्स कर पाएं 2.5 लाख रुपए महीना सैलरी
युवाओं को इंडियन आर्मी की ओर से शानदार कॅरियर बनाने का मौका दिया जा रहा है। Indian Army की ओर से 10+2 पास कर चुके युवाओं के लिए Technical Entry Scheme 40 जारी की गई है। Indian Army TES 40 Online Form 2018 के तहत इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत भारतीय सेना से जुड़कर शानदार कॅरियर बनाने और जॉब करके लाखों रुपए प्रतिमाह सैलरी पाने का मौका मिल रहा है।
Indian Army Technical Entry Scheme (TES) 40 January 2019 Course Batch के लिए आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत 90 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें शैक्षिक योग्यता Passed 10+2 (Intermediate) with 70% Marks in Physics, Chemistry, Math PCM Group रखी गई है। इसके अलावा इस भर्ती में केवल Unmarried Male Candidate ही अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद उम्मीदवार आर्मी के बड़े पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता हासिल कर लेते हैं जिनकी सैलरी 2.5 लाख रुपए महीना तक होती है।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें—
इस कोर्स में भर्ती के लिए आवेदन 16/05/2018 से शुरू हैं तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 14/06/2018 है। इसके लिए कोर्स January 2019 में शुरू किए जाएंगे।
इस आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
https://drive.google.com/file/d/1KmK61SpHL5QE-GjKdZ93QuKqVc8LhxRK/view
Published on:
22 May 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
