11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विजया बैंक में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

मैनेजर लेवल की इस भर्ती में 45950 रूपए तक मिलेगी सेलेरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 04, 2015

Vijaya Bank

Vijaya Bank

नई दिल्ली। विजया बैंक ने मैनेजर लेवल की भर्ती
निकाली है। यह भर्ती कर्नाटक के लिए निकाली गई है जिसमें कुल 36 पदों के लिए आवेदन
मांगें गए हैं। बैंक की ओर से मैनेजर सिक्योरिटी और मैनेजर राजभाषा के पदों के लिए
आवेदन मांगे गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-




पद का नाम और
संख्या-

1. मैनेजर सिक्योरिटी - 24
2. मैनेजर राजभाषा - 12



पे
स्केल-

मैनेजर सिक्योरिटी पद के लिए 31705 से 45950 रूपए प्रतिमाह
मैनेजर
राजभाषा पद के लिए 31705 से 45950 रूपए प्रतिमाह




शैक्षणिक
योग्यता-

मैनेजर सिक्योरिटी पद के लिए आवेदकों का किसी भी मान्य प्राप्त
विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
मैनेजर सिक्योरिटी पद के
लिए आवेदकों के पास हिंदी और अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री अथवा
संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री।




आयु
सीमा-

मैनेजर सिक्योरिटी पद के लिए - 20 से 45 वर्ष
मैनेजर राजभाषा पद के लिए
- 20 से 35 वर्ष
आयु की गणना 01/08/2015 तक।




आवेदन शुल्क-
जनरल और
ओबीसी आवेदकों के लिए - 350 रूपए
एससी/एसटी/विकलांग के लिए- 50 रूपए
आवेदन
करने की अंतिम तिथि- 19-09-2015 है




ऎसे करें आवेदन-
इस भर्ती से संबंधित
संपूर्ण जानकारी आप यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image