
Visva Bharati Recruitment 2021: विश्व भारती शांति निकेतन ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्तियां टीचिंग स्टाफ में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पदों पर निकाली गई है। बात करें नॉन-टीचिंग की तो इसमें रजिस्ट्रार से लेकर कंप्यूटर असिस्टेंट के कुल 29 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट visvabharati.ac.in पर दिए फॉर्मेट को डाउनलोड करें और भरकर डाक द्वारा भेजें।
उक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है। कैंडिडेट अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें वरना उनका एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
रिक्तियों का विवरण –
कुल पदों की संख्या - 135 पद
नॉन-टीचिंग स्टाफ - 29 पद
प्रोफेसर – 33 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 53 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 20 पद
शैक्षणिक योग्यता –
विश्व भारती शांति निकेतन द्वारा विज्ञापित इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता श्रेणी के अनुसार अलग -अलग है। प्रत्येक पद हेतु विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें। यहां आपको सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। यह भी ध्यान रहे कि आप एलिजिबल हों तभी अप्लाई करें वरना आपका एप्लीकेशन स्वीकार रद्द कर दिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज भी जमा करनी होंगी। जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें ज्वॉइनिंग के पहले पुलिस वैरीफिकेशन भी कराना होगा। चयन होने पर कैंडिडेट्स को सातवें पे कमीशन के अनुसार महीने के 1.44 लाख रूपए तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का टीए/डीए वगैरह नहीं दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क की जहां तक बात है तो यह पूरी तरह नॉन-रिफंडेबल है. एकेडमिक लेवल 14 और 13 ऐ के लिए 2000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एकेडिमक लेवल 10 के लिए आवेदन शुल्क है 1600 रुपए ।
Published on:
01 Feb 2021 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
