
WB Police Constable Admit Card for PMT & PET 2019
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 25.02.2019 से शुरू होने वाले हैं।
जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद पीएमटी और पीईटी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार पीएमटी और पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए wbprb की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
प्रेसीडेंसी, जलपाईगुड़ी और मेदिनीपुर रेंज भर्ती बोर्ड के तहत उम्मीदवारों के लिए पीएमटी और पीईटी के लिए ई-एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (wbpolice.gov.in) पर 14 फरवरी, 2019 से उपलब्ध होंगे। मुर्शिदाबाद और बर्दवान रेंज भर्ती बोर्डों के तहत उम्मीदवारों के लिए, ई-एडमिट कार्ड 7 मार्च, 2019 से उपलब्ध कराए जाएंगे।
उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि wbprb ऑफलाइन एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा और न ही उम्मीदवारों को डाक से भेजेगा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है और न ही इसे पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के कार्यालय से उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों को पीएमटी और पीईटी परीक्षा केंद्र के लिए अपने ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना होगा। उम्मीदवारों को शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ हाल की खींची गई तस्वीर भी ले जाने की आवश्यकता है जैसा कि पीएमटी और पीईटी के लिए एडमिट कार्ड में वर्णित है।
Published on:
14 Feb 2019 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
