
Engineers Recruitment 2018, पश्चिम बंगाल के जल संसाधन शोध एवं विकास विभाग ने विभिन्न श्रेणी में इंजीनियर के 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ऑफलाइन करना है। इन पदों पर आवेदन जल संसाधन शोध एवं विकास विभाग ने WBADMIP विभाग के लिए मंगवाए हैं। नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार की जाएंगी।
जल संसाधन शोध एवं विकास विभाग में रिक्त पदों का विवरणः
सब असिस्टेंट इंजीनियर, पद: 28
योग्यता: सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये प्रति माह।
असिस्टेंट इंजीनियर, पदः 07
योग्यता: सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
वेतनमानः 28,000 रुपये प्रति माह।
प्रोक्योरमेंट इंजीनियर, पदः 09
योग्यता: इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
अनुभवः संबंधित क्षेत्र में काम करने का छह साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 35,000 रुपये प्रति माह छह साल या उससे अधिक का अनुभव वालों को।
28,000 रुपये प्रति माह छह साल से कम का अनुभव वालों को।
आवेदन प्रक्रियाः
- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.wbadmip.org पर रजिस्ट्रेशन करवाना है।
- वेबसाइट पर उपर में लाल रंगों में एडवर्टिजमेंट एंड इंस्ट्रक्शन शीट फॉर वेरियस पोस्ट का लिंक है जिसपर क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
- इस लिंक के बगल में रजि्स्ट्रेशन हियर का लिंक है जहां क्लिक करने पर सीधे रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि की सूचना भरनी है।
- सभी जरूरी सूचनाओं को भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन को सबमिट कर देना है।
- ऑनलाइन आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ इंटरव्यू और आगे के टेस्ट के लिए ईमेल से सूचना दी जाएगी।
- जिन उम्मीदवारों ने ईमेल आईडी नहीं दी उन्हें केवल एसएमएस से सूचना दी जाएगी।
- शॉर्टलिस्ट होने के बाद मिले आवेदन पत्र को भरकर संबंधित प्रमाण पत्र की कॉपी भी लगानी है।
- आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र आदि की अभिप्रमणित या स्वहस्ताक्षरित कॉपी आवेदन के साथ लगानी है।
- एक रंगीन फोटो जिसपर नाम और तारीख लिखी हो आवेदन पर चिपकानी है।
- शॉर्टलिस्ट होने के बाद मिले आवेदन पत्र को भरकर संबंधित दस्तावेज के साथ संस्थान डाक से या हाथों-हाथ भेजना है।
- आवेदन पत्र 10 फरवरी को इंटरव्यू के आधे घंटे पहले तक पहुंच जाना चाहिए।
- जो उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अलग से उतनी बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- आवेदन के लिफाफे पर रजिस्ट्रेशन नंबर और आवेदित पद का नाम लिखा होना चाहिए।
आवेदन भेजने का पताः
डब्ल्यूबीएडीएमआईपी,आईसीएमएआरडी बिल्डिंग
ब्लॉक-14/2, स्कीम 8 (एम), पांचवी मंजिल
उल्टाडांगा, कोलकाता-700067
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 6 फरवरी
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
वेबसाइटः www.wbadmip.org
wbadmip Engineers Recruitment Notification 2018:
Engineers Recruitment 2018, पश्चिम बंगाल के जल संसाधन शोध एवं विकास विभाग में विभिन्न श्रेणी में इंजीनियर के 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
28 Jan 2018 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
