16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पियोन, जूनियर मशीन मैन सहित 591 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

WBSCC Recuitment 591 Posts, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर मशीन मैन, जूनियर प्रूफ प्रेसमैन, जूनियर पियोन व अन्य के 591 रिक्त पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 15, 2018

WBSCC Recuitment 591 Posts

पियोन, जूनियर मशीन मैन सहित 591 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

WBSCC Recuitment 591 Posts , वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ( WBSSC ) ने Group D अाैर Group C के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट, जूनियर मशीन मैन, जूनियर प्रूफ प्रेसमैन, जूनियर पियोन व अन्य के 591 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 20 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

विज़िटिंग कंसल्टेंट बनने का सुनहरा माैका, आज ही करें आवेदन

पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ( WBSSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 591

टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड 2, Technical Assistant Gr.-II - 72 पद
जूनियर असिस्टेंट, Junior Assistant - 188 पद
जूनियर कंपोजिटर, Junior Compositor - 08 पद
जूनियर मशीन मैन, Junior Machine man - 02 पद
जूनियर प्रूफ प्रेसमैन, Junior Proof Pressman - 03 पद
जूनियर फ्लाई बॉय, Junior Fly Boy - 04 पद
जूनियर सॉर्टर, Junior Sorter - 11 पद
जूनियर पियोन, Junior Peon - 188 पद
जूनियर दुरवान, Junior Durwan - 61 पद
जूनियर फराश, Junior Farash - 12 पद
जूनियर स्वीपर, Junior Sweeper - 31 पद
जूनियर माजी, Junior Majhi - 02 पद
जूनियर प्रेस अटैन्डेंट, Junior Press Attendant - 09 पद

वेतनमानः सरकारी नियमानुसार

सरकारी नाैकरीः हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी, 87000 रूपए सैलरी

शैक्षणिक योग्यताः
Technical Assistant Gr.-II - सांर्इस में बैचलर डिग्री या टेक्निकल एजूकेशन काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त तीन वर्षीय डिप्लोमा।

Junior Assistant - 12वीं पास या समकक्ष।

Junior Compositor, junior Machine man - आठवीं पास।

Junior Proof Pressman, Junior Fly Boy, Junior Sorter - आठवीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में 16 साल का कार्यकारी अनुभव।

Junior Sorter, Junior Peon, Junior Durwan, Junior Farash , Junior Sweeper, Junior Majhi, Junior Press Attendant - आठवीं पास।

WBSSC Group C Group D , चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

WBSCC Recuitment 2018 , कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.westbengalssc.com/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RBI Recruitment: भारतीय रिजर्व बैंक ने निकाली वैकेंसी, करें आवेदन

आवेदन शुल्कः
ग्रुप सी - 200 रूपए।

ग्रुप डी - 150 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 20 जुलार्इ 2018

West Bengal School Service Commission recruitment 2018:

वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ( WBSSC ) ने Group D अाैर Group C के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट, जूनियर मशीन मैन, जूनियर प्रूफ प्रेसमैन, जूनियर पियोन व अन्य के 591 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।