5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में 130 कोरोना से स्वस्थ, 85 नए पॉजिटिव और 2 की मौत

जोधपुर में कोरोना का कहर

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर में 130 कोरोना से स्वस्थ, 85 नए पॉजिटिव और 2 की मौत

जोधपुर में 130 कोरोना से स्वस्थ, 85 नए पॉजिटिव और 2 की मौत

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 130 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 85 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। जिनमें ज्यादातर को होम आइसोलेटेड किया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में १-१ कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक ५७९४४ रोगी पॉजिटिव आ चुके हैं और ८९० मौतें हो चुकी हैं। बीते २६ दिनों में जोधपुर में ४०२३ मरीज संक्रमित और ९३ की मौत हो चुकी हैं। हालांकि जोधपुर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या घटी है। अस्पताल भी मरीजों से खाली हुए हैं। फिलहाल अब गंभीर रोगी ही अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल नवचौकिया निवासी अनिता व्यास (५४ ) का निधन हो गया। वहीं एम्स जोधपुर में रातानाडा निवासी मनोरमा भंडारी की मौत हो गई। सरकार ने जोन अनुसार प्रतापनगर-३, शहर परकोटा- ५, उदयमंदिर-८, महामंदिर-८, मसूरिया-५, शास्त्रीनगर-६, मधुबन-१०, रेजिडेंसी-९, बीजेएस- ७ संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-५, सालावास ( लूणी)-४, बिलाड़ा-३, भोपालगढ़-२, ओसियां-१, बावड़ी-२, फलोदी-१, बाप-२, शेरगढ़-३ और बालेसर-१ संक्रमित बताए गए हैं।