जोधपुर।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों पर अंकुश के लिए पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व व पश्चिमी जिले की पुलिस की 130 टीमों ने शनिवार अल-सुबह विभिन्न जगहों पर छापे मारे। विभिन्न प्रकरणों में 194 जनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पश्चिम गौरव यादव और डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन की मॉनिटरिंग में बदमाशों पर नकेल व विभिन्न मामलों में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए 130 टीमें गठित की गईं। तत्पश्चात अल-सुबह दोनों जिलों में संयुक्त रूप से एक साथ दबिशें दी गईं। पुलिस ने 32 स्थाई वारंटी, 154 गिरफ्तारी वारंटी, 3 अन्य वारंटी, अवैध शराब के चार मामले दर्ज कर चारों आरोपी व अवैध हथियार रखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छह घंटे तक चली कार्रवाई में वाहनों की जांचभी की गई। अनेक वाहनों के चालान बनाए गए।
आंखें मलते हुए दरवाजे खोले, पुलिस देखते ही नींद उड़ी
पुलिस ने सुबह-सुबह अंधेरे में ही संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान अधिकांश घरों में लोग सो रहे थे। दरवाजे खटखटाने पर आंखें मलते हुए गेट खोले गए। पुलिस को देख वांछित बदमाशों की नींद उड़ गई। उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी के चलते पकड़ लिए गए।