31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसियां में राजपूत समाज की 135 प्रतिभाओं का सम्मान

ओसियां . केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि बुद्धिमान एवं प्रतिभावान विद्यार्थी किसी के मोहताज नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
135 talents of Rajput society respected in Osian

ओसियां में राजपूत समाज की 135 प्रतिभाओं का सम्मान

ओसियां (जोधपुर). केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि बुद्धिमान एवं प्रतिभावान विद्यार्थी किसी के मोहताज नहीं हैं। कड़ी लगन के साथ मेहनत पर मंजिल खुद चलकर आती हैं। जरूरत है तो कुछ कर गुजरने व अपने आप में जज्बा रखने की। आज के प्रतियोगी युग में जो शिक्षित एवं होशियार होगा वही मुकाम पर पहुंचेगा।


शेखावत ओसियां कस्बे में स्थित महाराजा श्री गजसिंह शिक्षण संस्थान परिसर में रविवार को उपखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। शेखावत के मुख्य आतिथ्यि, पूर्व राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष शम्भूसिंह खेतासर, वरिष्ठ समाज सेवी व पूर्व सरपंच महेन्द्रसिंह भाटी उम्मेदनगर एवं मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा की अध्यक्षता में हुआ।

इस मौके पर राजपूत समाज की 133 प्रतिभाओं सहित आयकर विभाग के युवा अधिकारी नाथूसिंह धुन्धाड़ा एवं भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हाल ही केन्द्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग पर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने पर समाज के लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस पर शेखावत ने बताया कि उन्होने पहली बार केन्द्र सरकार से सामान्य वर्ग पर आरक्षण लागू करने की मांग संसद में शून्य काल के दौरान उठाई थी।

राजस्थान खाद बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शम्भूसिंह खेतासर ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राओं के शिक्षा का जिम्मा समाज के भामशाहों को लेने की बात कही। समाजसेवी महेन्द्रसिंह भाटी ने समाज के कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा पर प्रतिबंद लगाने एवं युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर करने के लिए समाज को एक संस्थान व विशेष कमेटी बनाने की सलाह दी।


मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने युवा वर्ग को पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने व कम्प्यूटर ज्ञान की जानकारी अर्जित करने की बात कही। केन्द्र सरकार सामान्य वर्ग आरक्षण राजनीति में भी लागू करें।

भाजपा जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला ने समाज व राजनीति को अलग रखने की बात कहते हुए युवा वर्ग को कहा कि युवा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज को नीचा देखना पड़े। समाजसेवी उम्मेदसिंह डाबड़ी ने कहा कि एक आदर्श समाज का निर्माण करने के लिए समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आना होगा।

ओसियां राजपूत सभा के पदमसिंह ओसियां ने कहा कि समाज को युवा वर्ग के लिए उपखण्ड स्तर पर नि:शुल्क कोंचिंग सेन्टर संचालित करना चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मार्गदर्शन मिल सके। ब्रिगेडियर फतेहसिंह ने हाल ही विधानसभा चुनावों में समाज के अधिकांश उम्मीदवारों की हार पर अफसोस जताते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में कमर कसने की बात कही।


गजसिंह शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गुलाबसिंह भाटी का लम्बे समय से समाज सेवा करने एवं संस्थान परिसर में मन्दिर बनाने पर सभी लोगों ने स्वागत किया। भंवरसिंह डाबड़ी की तीन बेटियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान हरिनारायणसिंह राठौड़ की वीर रस कविता सुनाई। डाबड़ी निवासी छात्रा यशयिता राठौड़ व नेतल राठौड़ द्वारा राजपूत समाज के द्वारा दिए गए बलिदान व दहेज प्रथा के खिलाफ दिए गएभाषण की सभी लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम संचालन हरिनारायणसिंह राठौड़ एवं भोमसिंह पंवार ने किया।

इस अवसर पर राणीदानसिंह भेड़, एडवोकेट चन्दनसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह अणवाणा, कालूसिंह भाटी, प्रतापसिंह खेतासर, लुणसिंह शेखावत, भरतसिंह भाटी, जब्बरसिंह बेगडिय़ा, भंवरसिंह जाखण, बलवीरसिंह तापू एवं कुलदीपसिंह भाटी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में पूर्व उपसरपंच कैलाशसिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Story Loader