
तीन विधानसभा क्षेत्रों में 15 नए जनता क्लिनिक खोले जाएंगे
जोधपुर.
निरोगी राजस्थान अभियान के तहत शहर की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 15 जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। इससे पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक जनता क्लिनिक तैयार हो चुके हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लोगों को तत्काल व निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। 15 नए क्लिनिक फरवरी माह से प्रारंभ होंगे। इससे पहले 30 जनवरी तक जनता क्लिनिकों में समस्त आवश्यक उपकरणों उपलब्ध करवाए जाएंगे।
तीनों विधानासभा क्षेत्रों में जनता क्लिनिक
सीएमएचओं डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि शहर, सरदारपुरा व सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। इनमें शहर विधानसभा क्षेत्र कें इसाइयों के कब्रिस्तान में सरकारी वि़द्यालय भवन वार्ड संख्या, महावतों की मस्जिद, फतेहसागर के पीछे फ ातिमा मदरसे के भवन के प्रथम तल में दो कमरे, केके कॉलोनी में सामुदायिक भवन वार्ड, गोरधन कॉलोनी रातानाडा के सामुदायिक भवन, भगत की कोठी में नगर निगम वस्त्रालय भवन को चिन्हित किया गया हैं।
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के कबीर नगर में नगर निगम रैन बसेरा, बकरा मंडी में कुरैसी समाज का न्याति नौहरा, सिवांची गेट में नगर निगम सामुदायिक भवन वार्ड, प्रताप नगर में सामुदायिक भवन, प्रतापनगर में नंदन वन व मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशन सोसाइटी परिसर को चिन्हित किया गया। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कचहरी परिसर में डिस्पेंसरी भवन, खेतानाड़ी में सामुदायिक भवन, उदय मंदिर में गायो की फाटक के पास, राजकीय यूनानी चिकित्सालय के भवन के दो कक्ष, पाबुपुरा में सांसी बस्ती, माता का थान में जनता क्लिनिक स्थल चिन्हित किए हैं।
Published on:
12 Jan 2020 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
