6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के 15 निरीक्षकों के तबादले, छह थानाधिकारी बदले

- चारों नए थानों में एसएचओ की नियुक्ति

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस के 15 निरीक्षकों के तबादले, छह थानाधिकारी बदले

पुलिस के 15 निरीक्षकों के तबादले, छह थानाधिकारी बदले

जोधपुर.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर पुलिस के 15 निरीक्षकों के तबादले किए। इनमें छह थानाधिकारी बदले गए हैं। जबकि चारों नए थानों में एसएचओ की नियुक्ति की गई है।
आदेश के तहत पुलिस निरीक्षक डॉ गौतम डोटासरा को थानाधिकारी सूरसागर, जोगेन्द्रसिंह को थानाधिकारी शास्त्रीनगर, राजीव भादू को थानाधिकारी मथानिया, सुनील चारण को थानाधिकारी खाण्डा फलसा, दिनेश लखावत को थानाधिकारी सरदारपुरा और सुमेरदान को थानाधिकारी महिला थाना पश्चिम लगाया गया है। निरीक्षक पंकजराज माथुर को कमिश्नरेट में स्टाफ ऑफिसर, सुरेश पोटलिया व शेषकरण को यातायात शाखा, भंवरलाल को अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर, साहब सिंह को अनुसंधान इकाई प्रथम में लगाया गया है।
नए थानों में भी एसएचओ को जिम्मेदारी सौंपी
राज्य के गृह विभाग ने कमिश्नरेट में नए पुलिस स्टेशन प्रतापनगर सदर, भगत की कोठी, एयरपोर्ट व माता का थान के लिए अधिसूचना जारी की थी। निरीक्षक मुक्ता पारीक को प्रतापनगर सदर, प्रदीप शर्मा को भगत की कोठी, निशा भटनागर को माता का थान और दिलीप खदाव को एयरपोर्ट थानाधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है।