मनचलो को जवाब देने 1526 छात्राओं ने कियाself defense का प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिशन साहसी के तहत सप्ताह भर से अलग अलग शिक्षण संस्थानों में कार्यकर्ताओं एवं राजस्थान पुलिस की शक्ति टीम की ओर से 2942 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए प्रशिक्षित किया गया।