
महासम्मेलन तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल हुए 18 ब्राह्मण घटक
जोधपुर. राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर व जोधपुर देहात की संयुक्त बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के 18 घटक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख महामंत्री सुरेश पारीक ने बताया कि महानगर अध्यक्ष जगदीश गौड़ व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, मुख्य वक्ता ललित शर्मा, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल जोशी तथा कार्यकारी अध्यक्ष नथमल पालीवाल के सानिध्य में बैठक के दौरान 1 मई को होने वाले ब्राह्मण महासम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की भावना का पालन करते हुए सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक ललित शर्मा व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने सभी घटकों को सामाजिक सामंजस्य बनाकर अहम को त्यागने व सामाजिक हित के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यकारी अध्यक्ष नथमल पालीवाल ने बताया कि बैठक में सभी ब्राह्मण समाज के घटक प्रमुखों की सहमति पर परशुराम जयंती पर 1 मई को विशाल सम्मेलन व महानगर के प्रमुख मार्गो पर पथ संचलन तथा सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल जोशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता बताई। बैठक में अध्यक्ष श्रीकांत पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरके व्यास, नारायण किशन मुथा, विजय राजगौड, मांगीलाल गौड़, गोपाल सिंह राजपुरोहित, माधव प्रकाश जाजड़ा, सत्यनारायण रिणवा , दुष्यंत राणेजा, जितेंद्र गौड , नरेश मिश्रा, कैलाश गौड़, प्रताप सिंह राजपुरोहित, टीकम गौड़, प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, उषा भट्ट, अलका पुरोहित, संगीता शर्मा, कविता व्यास , पंडित राजेश दवे, भंवर लाल पंचारिया, देवेंद्र पुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
तहसील स्तर पर होगी समिति गठित
राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम जयंती 1 मई को जोधपुर में महासम्मेलन व संचलन के लिए फलोदी तहसील स्थल पर आयोजन समिति का गठन किया जाएगा । महासभा के जयप्रकाश बोहरा ने बताया कि 1 मई को होने वाले महासम्मेलन को लेकर बैठक में ब्राह्मण दुनिया पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पुष्करणा समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
16 Feb 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
