scriptइंग्लैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठे | 18500 RS were stolen from girl on pretext of sending a gift to England | Patrika News

इंग्लैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठे

locationजोधपुरPublished: Aug 04, 2021 12:36:25 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– सोशल मीडिया पर मित्रता के बाद ठगी, 75 हजार रुपए और मांगे तो युवती सचेत हुई

इंग्लैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठे

इंग्लैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठे

जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत मानसागर में सोशल मीडिया पर मित्रता करने के बाद एक युवक ने इंलैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठ लिए। कूरियर करने के लिए 75 हजार रुपए और मांगने युवती को ठगी का पता लगा।
पुलिस के अनुसार मानसागर निवासी एक युवती की फेसबुक पर गत 17 जुलाई को चार्ली रॉबर्ट नामक व्यक्ति की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे युवती ने स्वीकार कर ली। फिर युवक ने व्हॉट्सऐप नम्बर भी ले लिए और युवती से चैट करने लगा। पारिवारिक जानकारी भी हासिल कर ली। खुद को इंग्लैण्ड से होने का बताकर उपहार भेजने की बात की। 26 जुलाई को अंंजलि का कॉल आया और खुद को कूरियर कम्पनी से बताया। उसने इंग्लैण्ड से पार्सल आने व कस्टम चार्जेज के नाम पर 18500 रुपए एक खाते में ऑनलाइन जमा कराने का आग्रह किया। झांसे में आई युवती ने उसे खाते में 18500 रुपए जमा करा दिए। इतना ही नहीं, वह युवती विभिन्न चार्जेज के नाम पर 75000 हजार रुपए और जमा कराने का दबाव डालने लगी, लेकिन पीडि़ता को ठगी का आभास हो गया। उसने 75 हजार रुपए जमा नहीं कराए और पुलिस को शिकायत की। रॉबर्ट अभी भी चैट कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो