29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

ट्कर में प्याज के बीच छुपा 1968 किलो डोडा पोस्त जब्त

- ट्रक , चालक फरार, कार व बाइक भी जबत

Google source verification

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने रियां गांव में एक मिनी ट्रक से प्याज के कट्टों के बीच छुपा 1968 किलो डोडा पोस्त (Doda post worth of 3 Cr Rs siezed) जब्त किया। चालक फरार हो गया। कार व बाइक भी जब्त की गई है। मादक पदार्थ की कीमत बाजार में तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। (Drugs smuggling)
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि गश्त के दौरान एक ट्रक में मादक पदार्थ भरा होने और जोधपुर की तरफ आने की सूचना मिली। वृत्ताधिकारी राजवीरसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और रियां गांव में संदेह के आधार पर मिनी ट्रक पकड़ लिया। चालक अंधेरे में फरार हो गया।
तलाशी लेने पर उसमें प्याज के कट्टे भरे नजर आए, लेकिन चालक के फरार होने से उपजे संदेह के चलते पुलिस ने प्याज से भरे कट्टे हटाए तो नीचे प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त मिला। ट्रक को थाने लाया गया, जहां ट्रक में प्याज के 98 कट्टों के बीच छुपा1968 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया।
पुलिस ने एक कार व बाइक भी जब्त की है। जो संभवत: ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही थी। इनके चालक भी पकड़ में नहीं आ पाए। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू की गई है।