6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, वहां युवक के आत्महत्या करने पर पत्नी पर उकसाने का आरोप

मण्डोर थानान्तर्गत मगरा पूंजला में अन्ना सागर स्थित मकान में युवक के फंदा लगाकर जान देने के मामले में पत्नी, सास, ससुर व साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। एक डायरी में मिले सुसाइड नोट में युवक ने जान देने के पीछे ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
2 cases of married man and woman suicide in jodhpur

यहां संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, वहां युवक के आत्महत्या करने पर पत्नी पर उकसाने का आरोप

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
जोधपुर. रातानाडा सांसी बस्ती में धुलण्डी पर पीहर से लौटने के बाद एक महिला की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। पिता ने मृतका के पति व सास के खिलाफ गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी जुल्फिकार अली के अनुसार सांसी बस्ती निवासी मुमताज (30) पत्नी प्रेमाराम सांसी को पड़ोसी व पति मंगलवार को बेहोशी की हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, लेकिन जांच में वह मृत पाई गई।

इस बीच, बनाड़ रोड पर खोखरिया निवासी मृतका के पिता सोनाराम सांसी व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दामाद व सास पर पुत्री का गला घोंटकर हत्या करने और फिर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का मामला कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पिता का कहना है कि वर्ष 2007 में पुत्री की शादी प्रेमाराम से हुई थी। इसके बाद से पति व अन्य उसकी पुत्री को तंग व प्रताडि़त करते थे। पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

तबीयत खराब होने से बालिका की मृत्यु
उधर, रातानाडा थानान्तर्गत एयरफोर्स रोड पर व्यास कॉलोनी में एक बालिका की तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मूलत: मेड़ता सिटी हाल व्यास कॉलोनी निवासी तमन्ना (12) पुत्री पूनमचंद वाल्मिकी को मंगलवार को उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर परिजन एमडीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।