1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL के 20 हजार लैंडलाइन फोन अपग्रेड होंगे फाइबर मोड में

BSNL  

less than 1 minute read
Google source verification
BSNL के 20 हजार लैंडलाइन फोन अपग्रेड होंगे फाइबर मोड में

BSNL के 20 हजार लैंडलाइन फोन अपग्रेड होंगे फाइबर मोड में


जोधपुर. उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड bsnl ने जोधपुर में मौजूदा लैंडलाइन को फाइबर मोड में मुफ्त अपग्रेड प्रदान करने की घोषणा की है। यह रूपांतरण बिना किसी शुल्क के किया जाएगा। इसमें ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल (ओएनटी) शामिल होगा। रूपांतरण के बाद उपभोक्ता परेशानी मुक्त डेटा और वॉयस सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जोधपुर में बीएसएनएल के वर्तमान में 20 हजार लैंडलाइन फोन है।

बीएसएनएल ने एक व्यापक योजना कॉपर टू एफटीटीएच कन्वर्जन मिशन मोड शुरू की है, जिसके तहत मौजूदा लैंडलाइन को फाइबर मोड में अपग्रेड किया जा रहा है। मौजूदा लैंडलाइन सेवाएं तांबे के तारों पर आधारित थी जो या तो खराब हो गई हैं या क्षतिग्रस्त हो गई है। अब फाइबर से जोड़ा जा रहा है। इसमें मोडम व इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

न्यूनतम 299 रुपए का प्लान

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एन राम ने बताया कि फाइबर योजना के तहत जोधपुर में शहरी क्षेत्रों में 299 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 249 रुपए का न्यूनतम प्लान होगा। इसमें सब्सक्राइबर किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉल के अलावा बिना अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड के 20 जीबी तक 10
एमबीपीएस तक की स्पीड का आनंद ले सकते हैं।

चैनल पार्टनर कर रहे प्रेरित

बीएसएनएल के महाप्रबंधक एनआर बिश्नोई (बीए) ने बताया कि मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र में बीएसएनएल के संबंधित उपमंडलीय इंजीनियरों से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के चैनल पार्टनर भी घर -घर जाकर कॉपर सेवा से फाइबर सेवा में बदलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।