6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसी कोच में महिला के 20 तोला जेवर चोरी, पांच गिरफ्तार

- बासनी रेलवे स्टेशन पर वारदात के चंद घंटों बाद हरियाणा की अंतरराज्यीय गैंग पकड़ में आई

less than 1 minute read
Google source verification
एसी कोच में महिला के 20 तोला जेवर चोरी, पांच गिरफ्तार

एसी कोच में महिला के 20 तोला जेवर चोरी, पांच गिरफ्तार

जोधपुर.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जोधपुर ने दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बीस तोला सोने के जेवर से भरा पर्स चुराने के मामले में शनिवार को हरियाणा की अंतरराज्यीय गैंग के पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गैंग सरगना तीन साल से फरार था।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मुम्बई निवासी दीपक सांखला दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में पत्नी के साथ एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। बासनी रेलवे स्टेशन पर किसी ने दीपक की पत्नी का लेडीज हैण्ड बैग चुरा लिया। जिसमें बीस तोला सोने के आभूषण, रुपए, कॉस्मेटिक सामान आदि रखे हुए थे। चोरी का पता लगने पर दोनों ने तलाश की। फिर चोरी का मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी किशनसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, कांस्टेबल मोहनलाल, मानाराम, राजूराम, रिड़मलसिंह, युधिष्ठिरसिंह, बुद्धाराम व साइबर विशेषज्ञ दीपेन्द्रपालसिंह ने जांच और तलाश शुरू की। तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद हरियाणा में भिवानी निवासी कुलदीप उर्फ सोनू (32) पुत्र कैलाशचन्द्र सांसी, सुशील कुमार (40) पुत्र दिलबाग सांसी, हिसार निवासी जगदीशचन्द्र (43) पुत्र चरनदास सांसी व रामचन्द्र उर्फ आर चन्द्र (56) पुत्र अमरसिंह और रोहतक निवासी धर्मपाल (49) पुत्र रामस्वरूप सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी के आभूषण बरामद प्रयास किए जा रहे हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेनों के एसी कोच में टिकट लेकर सफर करते हैं और मौका पाकर महिला के पर्स व जेवर चुराकर भाग जाते हैं।
तीन साल से थी तलाश
जीआरपी का कहना है कि कुलदीप सांसी गैंग का सरगना है। जो हरियाणा के युवकों की मदद से ट्रेन में चोरियां कराता है। वह जीआरपी जोधपुर में दर्ज चोरी के मामले में तीन साल से फरार था। वहीं, सुशील सांसी के खिलाफ जीआरपी जोधपुर ने चोरी के मामले में चालान पेश कर रखा है।