scriptजेएनवीयू कुलपति के नाम से बनाई 3 फर्जी आईडी, शिक्षकों को भेजे ई-मेल | 3 fake IDs made in the name of JNVU vice chancellor | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू कुलपति के नाम से बनाई 3 फर्जी आईडी, शिक्षकों को भेजे ई-मेल

– विवि प्रशासन ने शिक्षकों को किया सतर्क, लिंक नहीं खोलने के निर्देश

जोधपुरJul 07, 2020 / 09:30 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से तीन फर्जी ई-मेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है। इन तीन फर्जी आईडी से विवि के शिक्षकों को ई-मेल करके कुछ सहायता मांगी गई थी। शिक्षकों की आपसी चर्चा में खुलासा होने के बाद विवि प्रशासन तक यह बात पहुंची। अब कुलपति कार्यालय से शिक्षकों को फर्जी मेल के लिंक नहीं खोलने को लेकर सतर्क किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी के नाम से तीन अलग-अलग ई-मेल आईडी बनाई गई है। अज्ञात शख्स ने विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को कुलपति के नाम की ई-मेल आईडी से मेल किए, जिसमें शॉपिंग तथा अन्य से संबंधित लिंक दिए गए थे। कुलपति कार्यालय ने कुलपति के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजे जाने की पुष्टि की है। कुलपति के निर्देश पर कार्यालय से ऑरिजल आईडी से मेल भेजकर सभी शिक्षकों व कार्मिकों को सतर्क कर दिया गया है।
इनका कहना है
मेरे नाम से कुछ फर्जी मेल आईडी बनाकर मेल भेजे गए थे। जानकारी के बाद शिक्षकों को सतर्क कर दिया गया है।
प्रो पीसी त्रिवेदी, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर

Home / Jodhpur / जेएनवीयू कुलपति के नाम से बनाई 3 फर्जी आईडी, शिक्षकों को भेजे ई-मेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो