25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों की सरकार में आपसी सहमति से बने 35 उप सरपंच

276 में 200 निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित

2 min read
Google source verification
गांवों की सरकार में आपसी सहमति से बने 35 उप सरपंच

गांवों की सरकार में आपसी सहमति से बने 35 उप सरपंच

जोधपुर.

जिले में पंचायत चुनावों के पहले चरण में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए। जहां सरपंच प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबलों में एक-एक वोटों से हार-जीत हुई। वहीं उपसरपंच व वार्ड पंच पदों पर गांवों में आपसी सहमति का नजारा देखने को मिला। इनमें 38 में 35 उपसरपंच और 276 में 200 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। इधर पांच ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

वार्ड पंचों का बहिष्कार, पद खाली

उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने बताया कि ग्राम पंचायत बालेसर सत्तां में उपसरपंच पद पर आम सहमति नहीं बनने पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे लेकिन मतदान के समय समस्त वार्ड पंचों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया तथा समय सीमा समाप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी ने पद रिक्त घोषित कर दिया। इधर ग्राम पंचायत बिराई एवं जिनजिनयाला कला में उपसरपंच पद पर शनिवार को मतदान हुए जिनमें ग्राम पंचायत बिराई में जितेंद्र दान तथा जिनजिनयाला गोविन्दा में रमेश कुमार उप सरपंच पद पर विजयी घोषित हुए।
35 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित

ग्राम पंचायत देवनगर में कालूसिंह, खारी बेरी में भूरसिंह, बस्तवा माताजी में खेतसिंह , निंबा का गांव में हमीर सिंह, जिया बेरी में सले खां, उदयसर में नवलाराम, आगोलाई में कोजाराम, गोपालसर में लाल सिंह, बावरली में धन्नाराम, बालेसर दुर्गावता में इकबाल खान, बेलवा में सेठाराम, कोनरी में चौथाराम, भांडू जाटी में मूमल खान, हनमतनगर में बालूकंवर, बस्तवा में आईदान सिंह, जुडिय़ा में सुआ, ढांढणिया सासण में समू देवी, भाटेलाई पुरोहितान में घमंडाराम, दुग्गर में पुखराज डूडी, सिहादा में मंजू कंवर, चिड़वाई में पवन कंवर, बेलवा राणाजी में दीपाराम, जैतसर में चैन सिंह, रावलगढ़ में तेज सिंह, ढांढणिया भायला में मानाराम, भांडू चारणान में नरपत सिंह, खुडियाला में प्रयाग सिंह, गाजनावास में दिलूकंवर, देवगढ़ में उगम सिंह, चांचलवा में जयसिंह, कुई इंदा में चंद्रा देवी, कुई जोधा में जितेंद्र पालीवाल, जलंधरनगर में शिव सिंह, दुधाबेरा में तुलाराम तथा उटांबर में कैलाश उपसरपंच निर्वाचित घोषित हुए। उप सरपंचों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग