6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jodhpur : शहर में तीन सडक़ों के लिए मिले 3620.59 लाख रुपए

राज्य सरकार ने जोधपुर में तीन सडक़ों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण से संबंधित कार्यों के लिए 3620.59 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur : शहर में तीन सडक़ों के लिए मिले 3620.59 लाख रुपए

jodhpur : शहर में तीन सडक़ों के लिए मिले 3620.59 लाख रुपए

शहर में तीन सडक़ों के लिए मिले 3620.59 लाख रुपए
खनन मजदूरों को मिलेगी बड़ी राहत, आवागन के साधन बढ़ेंगे

जोधपुर. राज्य सरकार ने जोधपुर में तीन सडक़ों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण से संबंधित कार्यों के लिए 3620.59 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की है।

-------------------

- आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज किमी 3 से 80 फीट रोड भदवासिया सडक़ तक 2.15 किलोमीटर सिंगल लेन से डबल लेन बनेगी सडक़। इसके लिए 2751.73 लाख रुपए स्वीकृत।

- वीर तेजाजी ओवर ब्रिज (सारण नगर) से खोखरिया की तरफ 2.1 किलोमीटर बनेगी सडक़। इसके लिए 370.64 लाख रुपए मंजूर।

- मंडोर से सूरसागर वाया बालसमंद किमी 1/450 से 2/250 तक 0.8 किलोमीटर चार लेन सडक़। इसके लिए 498.22 लाख रुपए की स्वीकृति।

-------------------

सुधरेगी यातायात व्यवस्था

भदवासियों व सारणनगर में इन सडक़ों के समीपवर्ती रहवासियों को आवागमन एवं यातायात की व्यवस्था और अधिक सुलभ होगी। साथ ही मंडोर से सूरसागर सडक़ निर्माण से खनन मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी।

-हिमांशु गुप्ता, जिला कलक्टर, जोधपुर