24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पुलिस की 45 टीमों ने 261 जगह छापे मारे, 51 गिरफ्तार

- सात सौ ग्राम अफीम, अवैध शराब, चोरी की 5 बाइक, संदिग्ध एसयूवी व एक हथियार जब्त

Google source verification

जोधपुर।
पुलिस मुख्यालय की ओर से चल रहे अभियान के तहत जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने रविवार अल-सुबह वांछित और फरार चल रहे बदमाशों के ठिकानों पर छापे मारे। पुलिस की 45 टीमों ने 261 स्थानों पर छापे मारकर 51 जनों को गिरफ्तार किया। सात सौ ग्रामीण अफीम, अवैध शराब, चोरी की पांच बाइक, एक संदिग्ध एसयूवी व एक हथियार भी जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि फरार व वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पंवार व अकलेश शर्मा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी और सभी थानाधिकारियों के साथ ही पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय के अधिकारी व जवानों की 45 टीमें बनाईं गईं। जिन्होंने संबंधित क्षेत्रों में सुबह 4 बजे 261 जगहों पर छापे मारे, जहां से विभिन्न प्रकरणों में वांछित 51 जनों को गिरफ्तार किया गया।
भोपालगढ़ में पुलिस टीम ने एक खेत में तलाशी लेकर सात सौ ग्राम अफीम जब्त की। बिलाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब जब्त की। साथ ही चोरी की पांच मोटरसाइकिलें, एक संदिग्ध एसयूवी और एक अवैध हथियार भी जब्त किया गया है। संबंधित थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
वांछित बदमाशों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम
पुलिस ने जिले में 25 टॉप बदमाशों का चयन किया है। इन 25 के साथ ही अन्य बदमाशों को पकड़वाने के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। कोई भी व्यक्ति इनके संबंध में सूचना देगा उसे इनाम दिया जाएगा। उसका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।