Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर से 49 और पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान लौटे

- एफआरओ से ली अनुमति, अब तक 76 पाक नागरिकों ने देश लौटने की अनुमति ली

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistani citizen

एफआरओ कार्यालय के बाहर मौजूद महिलाएं व बच्चे

जोधपुर.

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच जोधपुर शहर से 49 और पाक नागरिकों ने अटारी बॉर्डर जाने की अनुमति ली। इसी के साथ पिछले दो-तीन दिन में 76 पाक नागरिक अपने देश लौटने के लिए अटारी बॉर्डर निकले हैं।

विदेशी पंजीयन अधिकारी ने बताया कि सरकारी आदेश के तहत भारत में आए पाक नागरिकों को 27 अप्रेल तक पाकिस्तान लौटना है। ऐसे में विभिन्न वीजा से जोधपुर शहर आए 49 पाक नागरिकों ने अटारी बॉर्डर जाने की अनुमति ली है, जहां से वे अपने देश लौटेंगे। जिन पाक नागरिक के लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) स्वीकृत या विचाराधीन नहीं हैं उन सभी को इस समयावधि में पाक लौटना होगा। इन 49 पाक नागरिकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। पाक नागरिकों को देश लौटने के लिए आवश्यक अनुमति देने के उद्देश्य से शनिवार को अवकाश के दिन भी एफआरओ कार्यालय खुला और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं।