6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना जोधपुर में 5 सौ पार, 6 मौतें भी

  गुरुवार को 505 रोगी नए आए

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना जोधपुर में 5 सौ पार, 6 मौतें भी

कोरोना जोधपुर में 5 सौ पार, 6 मौतें भी

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना का खात्मा पूरा हुआ नहीं है और अब पुन: रोगियों की संख्या ने तेजी पकड़ ली। जोधपुर में गुरुवार को 505 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। मथुरादास माथुर अस्पताल में 3, महात्मा गांधी अस्पताल में 1 और एम्स जोधपुर में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जोधपुर में अब तक 41521 मरीज संक्रमित और 562 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं बीते 12 दिनों की बात की जाए तो 4969 मरीज संक्रमित और 57 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

एमजीएच में मिल्कमैन कॉलोनी निवासी हंसराज (49 ), एमडीएम अस्पताल में बाबू खान ( 75), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी संपतराज जैन (80 ), मदेरणा कॉलोनी भदवासिया निवासी मोतीराम ( 75), नागौर रोड मंडोर निवासी बंशीलाल ( 66) और इंद्रप्रकाश (77 ) की भी मौत हो गई। वहीं प्रशासन ने 366 संक्रमित बताए है।

जाखड़ पॉजिटिव, राजेन्द्र सोलंकी की तबीयत खराब

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी कोरोना पॉजिटिव आए है। वहीं जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी की भी तबीयत खराब है। जिन्हें रात को एम्स ले जाया गया। सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट अब आएगी।