
corona-- कोरोना बढ़ा: जोधपुर से दिल्ली भेजे गए 50 आइसोलेशन कोच
जोधपुर।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को बढऩे की स्थिति में मरीजों की उपयुक्त देखरेख के लिए जोधपुर से 50 आइसोलेशन कोच सोमवार को दिल्ली भेजे गए। दिल्ली सरकार की अनुशंसा पर रेलवे बोर्ड की ओर से आइसोलेशन कोच दिल्ली में उपलब्ध करवाए जा रहे है। आइसोलेशन कोच लिनन, पीपीइ किट, ऑक्सीजन सिलेण्डर्स, रेगुलेटर्स, टॉयलेट्स आदि सुविधाओं से युक्त है। जोधपुर से 20-20 कोचों की दो ट्रेनें व 10 कोच की एक ट्रेन सहित कुल 50 कोच भेजे गए है। इनमें दो-दो एसी कोच अलग है। --उत्तर पश्चिम रेलवे से जाएंगे 150 कोच रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे से कुल 150 आइसोलेशन कोचों को दिल्ली भेजे जा रहे है। इन कोचोंआवश्यकतानुसार तापमान को देखते हुए रूफ आइसोलेशन के उपयुक्त इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही इन कोचों में हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
---
मार्च में तैयारी शुरू कर दी थी
रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मार्च में ही रेलवे कोचों को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित करने का कार्य किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 266 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किए गए। अजमेर मण्डल पर 85, जयपुर मण्डल पर 48, जोधपुर मण्डल पर 83 तथा बीकानेर मण्डल पर 50 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया। इन कोचों में बर्थ हटाना, टॉयलेट को परिवर्तित सहित अन्य परिवर्तन किए गए।
----
मुख्यालय के निर्देशानुसार तैयार किए गए आइसोलेशन कोच दिल्ली भेजे जा रहे है। ताकि कोरोना संक्रमण के मरीजों को परेशानी न हो और उनकी बेहतर देखरेख की जा सकें।
गोपाल शर्मा, प्रवक्ता
जोधपुर मण्डल
Published on:
16 Jun 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
