23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

5वीं बोर्ड परीक्षा में जोधपुर जिले के 86 हजार से अधिक बच्चे देंगे परीक्षा, देखें Video

- जिले में 22 ब्लॉक में 824 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Google source verification

जोधपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग की 5वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। डाइट प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने बताया कि प्राथमिक अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 21 अप्रेल तक चलेगी। सुबह 8.30 से 11 बजे तक संचालित होने वाली परीक्षा के प्रथम दिन अंग्रेजी का पेपर होगा। वहीं 15 को हिन्दी, 17 को गणित, 19 को पर्यावरण अध्ययन तथा 21 को संस्कृतम्/उर्दू/सिन्धी भाषा का पेपर होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जोधपुर जिले में 22 ब्लॉक में 824 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 5334 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 86087 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए 4 उड़न दस्ते का गठन किया गया है। वहीं परीक्षा से पूर्व छोटे बच्चे घरों में अपने पहले पेपर अंग्रेजी की तैयारियां करते दिखाई दिए। ऐसे में बच्चे बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।

टीचर ने दी बोर्ड परीक्षा की जानकारी
स्कूल टीचर ने हमें बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की है। टीचर ने परीक्षा के दौरान भयभीत नहीं होने की सीख देते हुए बताया कि पेपर आते ही घबराना नहीं है। प्रश्न को पढ़कर उसके हल को आसानी से लिखना है। ऐसे में मुझे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद है।
सुधीक्षा सेन, विद्यार्थी

बोर्ड परीक्षा का भय निकलेगा
हमारे लिए ये अच्छी बात है कि 5वीं कक्षा में ही बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है। इससे बोर्ड परीक्षा का भय निकल जाएगा। जिससे भविष्य में 8 वीं, 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने में आसानी होगी।
कनिष्का सोलंकी

परीक्षा की तैयारियां पूर्ण
परीक्षा को लेकर डाइट की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा के लिए 4 उड़न दस्ते का गठन भी किया गया है। वहीं 22 ब्लॉक में परीक्षा की अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
पुरुषोत्तम राजपुरोहित, प्रधानाचार्य, डाइट जोधपुर