5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यूआर कोड स्कैन करते ही होटलकर्मी के खाते से 78 हजार निकले

क्यूआर कोड स्कैन करते ही होटलकर्मी के खाते से 78 हजार निकले

less than 1 minute read
Google source verification
क्यूआर कोड स्कैन करते ही होटलकर्मी के खाते से 78 हजार निकले

क्यूआर कोड स्कैन करते ही होटलकर्मी के खाते से 78 हजार निकले

क्यूआर कोड स्कैन करते ही होटलकर्मी के खाते से 78 हजार निकले
जोधपुर.
रातानाडा में सर्किट हाउस के पास स्थित होटल में कर्मचारी के मोबाइल में क्यूआर कोड भेज स्कैन करवाकर ठग ने खाते से दो बार में 78500 रुपए निकाल लिए। होटलकर्मी की शिकायत पर रातानाडा थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार अलवर निवासी विनोद कुमार पुत्र गंगाराम बैरवा और रविन्द्र कुमार मीणा यहां सर्किल हाउस के पास होटल रणबंका में कर्मचारी हैं। विनोद के मोबाइल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और बातों में उलझा कर लालच दिया। फिर उसने होटल कर्मचारी के मोबाइल में एक क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने का झांसा दिया। ठग की बातों में आकर होटल कर्मचारी ने क्यूआर कोड स्कैन किया। ऐसा करते ही खाते से 69500 और नौ हजार रुपए निकाल लिए गए। होटल कर्मचारी ने ठग से दुबारा बात करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मोबाइल स्विच हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।