
शनिवार को शांत रहा कोरोना, रविवार को एक साथ सामने आए 8 पॉजिटिव मरीज, एक चिकित्सक भी संक्रमित
जोधपुर. सूर्यनगरी में शनिवार को कोरोना वायरस शांत रहा। इस दिन एक भी कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने नहीं आया। मथुरादास माथुर अस्पताल में शनिवार को 70 संदिग्ध भर्ती हुए थे। वहीं रविवार को एक साथ 8 नए पॉजीटिव सामने आने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन की ओर से करवाई जा रही रैंडम सैंपलिंग के बाद आई रिपोर्ट में आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें चांद मोहम्मद, मुमताज बेगम, सहिन बानो, अयूब अली, पारो बानो, मुमताज अली, नरेश, रहीम खान पोकरण सहित एमडीएम के एक डॉक्टर के भी चपेट में आने की सूचना है। वहीं इन दिनों आउटडोर को लेकर लोगों में भी जागरूकता चल रही है। कई लोग चलाकर आउटडोर में अपना स्वास्थ्य जांच कराने आ रहे है।
वहीं प्रशासन के आंगणवा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती रेजिडेंसी रोड स्थित निजी अस्पताल की एक कर्मी को सांस लेने की समस्या के बाद एमडीएम अस्पताल भर्ती कराया गया। इस युवती के साथ कार्य करने वाले दो सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं नागौरी गेट क्षेत्र में 25875 घरों का सर्वे किया गया। यहां कुल 96423 रोगियों द्वारा संपर्क किया गया। यहां 60 वर्ष या अधिक, क्रोनिक डिजीज, गर्भवती कुल 180 मिले। सर्दी-खांसी के 127 सदस्य मिले। 60 वर्ष या ऊपर आयु वर्ग में आईएलआई लक्षण के 15 जने मिले। यहां रात तक 130 सैंपल लिए जा चुके थे।
इस्लामुद्दीन व शबनम डिस्चार्ज
एमडीएम अस्पताल से नागौरी गेट की प्रथम संक्रमित मरीज के चाचा-चाची इस्लामुद्दीन और शबनम को पॉजिटिव से नेगेटिव आने के बाद शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि घर में फिलहाल कोई न होने के कारण प्रशासन ने दोनों को आंगणवा भेजा है। वहां उन्हें पृथक कक्ष दिया गया है।
Published on:
12 Apr 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
