7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बलात्कार से आहत किशोरी ने विषाक्त गोलियां खाकर की आत्महत्या

- युवक लम्बे समय से कर रहा था छेड़छाड़, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर वायरल की धमकियां दी

rape and sucide
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर ऑफिस।

जोधपुर.

जोधपुर जिले के एक गांव में छेड़छाड़, बलात्कार व अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने से आहत होकर एक नाबालिग छात्रा ने विषाक्त गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक ने ही उसे विषाक्त गोलियां लाकर दी थी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार पाली जिले की 16 वर्षीय किशोरी जोधपुर िजले में अपने रिश्तेदारों के यहां रहती थी और वहीं 9वीं में पढ़ रही थी। गत एक साल से सुनील सैन किशोरी को तंग व परेशान कर रहा था। स्कूल आने-जाने के दौरान पीछा कर छेड़छाड़ करता था। उसकी हरकतों से किशोरी इतना डर गई कि वह अर्द्ध वार्षिक परीक्षा भी नहीं दे पाई थी। रिश्तेदारों ने युवक व उसकी मां को अवगत कराकर समझाइश के प्रयास किए, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया था।

गत 30 मई को आरोपी युवक किशोरी को डरा धमकाकर अपहरण कर सुनसान जगह ले गया था, जहां उससे बलात्कार किया था। किशोरी के अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए थे और वायरल करने की धमकियां दी। पीडि़ता ने रिश्तेदारों को युवक के बलात्कार करने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि युवक अब उसे और अधिक परेशान करने लग गया है। युवक की मां ने युवक से शादी करने के लिए डराया व धमकाया। ऐसा न करने पर उठाकर ले जाने की धमकियां भी दी। इन सभी से परेशान होकर पीडि़ता ने मंगलवार देर शाम विषाक्त गोलियां खा ली। तबीयत खराब होने पर रिश्तेदार उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सरकारी अस्पताल रैफर किया गया, वहां इलाज के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गई। वृत्ताधिकारी ने बताया कि मृतका के मामा ने बलात्कार व आत्महत्या के िलए दुष्प्रेरित करने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

रिश्तेदारों का आरोप, युवक ने ही दी थी विषाक्त गोलियां

रिश्तेदारों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल रैफर करने के दौरान रास्ते में पीडि़ता ने उनसे कहा कि युवक ने उसके अश्लील-फोटो वीडियो बना लिए थे। जिससे वह परेशान हो गई है। युवक की मां युवक से शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। युवक ने ही उसे विषाक्त गोलियां लाकर दी थी और कहा कि यदि व उसके साथ नहीं चल रही है तो यह खा लेना।